मुख्य चिकित्साधिकारी ने लगवाया कोरोना का पहला टिकाकरण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मुख्य चिकित्साधिकारी ने लगवाया कोरोना का पहला टिकाकरण

 


मऊ :- शनिवार को जिले में 4 पॉइन्ट पर कुल 400 लाभार्थियों को टिकाकरण की तैयारी की गई थी , टिकाकर की शुभारम्भ से पहले प्रधानमंत्री जी ने स्वास्थ्य कर्मियों को सम्बोधित किया ।संक्रमण के दौरान निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करने वालो की प्रशंसा की ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संबोधन के बाद जिले में टिकाकरण का शुभारंभ हुआ । सबसे पहले स्वस्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ० सतीश चंद्र सिंह ने महिला अस्पताल में टिका लगवाया । जबकि दूसरा टीका डॉ ० पदम जैन को लगाया गया।

वही दूसरे पॉइन्ट अस्पताल में एनस्थीसिया के डॉ० आशुतोष कुमार को लगाया गया। और दूसरा टिका पैथोलॉजिस्ट दरोगा सिंह को लगाया गया। कोपागंज सीएससी पर टीकाकरण के क्रम में सबसे पहले डॉ० वेद प्रकाश गुप्ता को लगाया गया, जब कि दूसरा टिका प्रभारी अनिल कुमार को लगाया गया । चौथे पॉइन्ट घोसी पर पहला टिक लैब असिस्टेंट अजय कुमार को लगाया गया । टिकाकरण से पहले सभी स्थानों पर तैयारी पहले से ही पूर्ण कर ली गयी थी।सबसे पहले मुख्य गेट पर लाभार्थियों की जांच की जा रही थी ।मोबाईल नम्बर पर मिले sms के जाँच के बाद लाभार्थियों को प्रतिक्षा कक्ष में भेजा जा रहा था ।जहाँ काउन्टर पर पहले उनके दस्तावेज को अपलोड करने के बाद क्रोम आने पर उनको वेक्सिनेशन कक्ष में भेजा गया ।इन दोनों चरणों मे लग भग 15 से 20 मिनट लग रहे थे ।इसके बाद लाभार्थियों को टिकाकरण लगाया जा रहा था ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.