कबीर चौरा अस्पताल आयुष्मान भारत विभाग के ऑपरेटर कर्मचारी द्वारा पैसे लेने पर बनाया जा रहा है गोल्डन कार्ड मोदी योगी का नहीं है डर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कबीर चौरा अस्पताल आयुष्मान भारत विभाग के ऑपरेटर कर्मचारी द्वारा पैसे लेने पर बनाया जा रहा है गोल्डन कार्ड मोदी योगी का नहीं है डर





वाराणसी से रियाज अहमद खान की रिपोर्ट/

 वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्ता अस्पताल प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के बगल में कमरा नंबर 5 में आयुष्मान भारत सरकार विभाग में कार्यरत एक दबंग कंप्यूटर ऑपरेटर गोल्डन कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से ₹500 डिमांड कर रहा था आज मंगलवार को 11:00 बजे ईश्वरगंगी निवासी एक वृद्ध सोनू पटवा अपना गोल्डन कार्ड बनवाने कबीर चौरा अस्पताल गया घंटों लाइन लगाने के बाद जब काम पर पहुंचा और गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रधानमंत्री कार्ड एवं आधार कार्ड जब केबिन में दिया तो दबंग ऑपरेटर ने कहा ₹500 देने के बाद आपका को गोल्डन कार्ड बना कर दिया जाएगा जिससे वृद्ध भड़क उठा और कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी और योगी गरीबों और निर्धनों को निशुल्क इलाज कराने के लिए 500000 का जीवन बीमा बनाने का एलान कर रखा है, क्या आपको मोदी योगी का डर नहीं है तो तपाक से दबंग ऑपरेटर बोला हमें किसी मोदी योगी का डर नहीं है पैसा देंगे तो कार्ड बनेगा नहीं तो यहां से चले जाइए इसके बाद वृद्ध प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पर्सन कुमार से मौखिक शिकायत दबंग ऑपरेटर के विरुद्ध किया इस दौरान डॉक्टर प्रसन्न कुमार ने तत्काल ऑपरेटर को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और कहा कि इस तरह की क्रियाकलाप कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी व्यक्ति गोल्डन कार्ड बनाने आए तत्काल कार्ड बनाकर प्रिंट द्वारा दे दिया जाए इसके बावजूद भी दबंग ऑपरेटर कंप्यूटर सरवर का बहाना बनाकर कंप्यूटर पर बैठकर गुणा गणित कर अवैध वसूली करने में लिप्त रहा जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया लोगों ने उच्च अधिकारियों से दबंग आपरेटर के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं मोदी, योगी का गरीबों के प्रति सपना पूरा करने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई है ऐसा न करने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी लोगों ने दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.