हसबुद्दीन हत्या काण्ड का हुआ खुलासा-बेटी ने ही प्रेमी संग मिलकर किया था अपने पिता की हत्या
बृजमनगंज, बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में आज दिनांक-10.12.20को थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-267/20, धारा-302,201भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्तगण 1.सबीना खातून उम्र 24 वर्ष पुत्री स्व0 हसबुद्दीन नि0 नयनसर टोला भरतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज तथा अभियुक्त 2.राजेन्द्र चौधरी उर्फ मेघु उम्र 42 वर्ष पुत्र स्व0 विश्वनाथ चौधरी नि0 नयनसर टोला भरतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को आज दिनाँक-10-12-2020 को बनगडिया चौराहे से समय सुबह करीब 07.45 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Post a Comment