व्यापारी समस्याओं को लेकर सोनौली युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

व्यापारी समस्याओं को लेकर सोनौली युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई सम्पन्न



सन्नी कुमार गुप्ता

सोनौली महराजगंज।

सरहदी नगर सोनौली में युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक व्यापारी समस्याओं से संबंधित कुछ मुख्य बिन्दुओं पर युवा व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।जिसमें मुख्य बिन्दु सोनौली में सड़क किनारे नाले पर हुए अतिक्रमण से निजात दिलाना एवं एस एस बी द्वारा नेपाली ग्राहकों के साथ नरमी बरता जाना था। इसी क्रम में अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने सोनौली नगर के स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी व्यापारियों से पॉलीथीन का इस्तेमाल न करने एवं सड़क किनारे नाली पर अतिक्रमण न करने की भी अपील की जिसका उपस्थित सभी व्यापारियों ने समर्थन किया। इसी क्रम में संरक्षक संजीव जायसवाल जी व सोनू साहू जी ने बॉर्डर की दयनीय स्थिति पर दुख व्यक्त करते हुए जल्द ही इस समस्या को उच्च स्तर तक पहुँचाने का भरोसा भी दिलाया। उक्त बैठक नगर के ही व्यापारी जितेंद्र वर्मा जी के प्रतिष्ठान शिवा ज्वैलर्स पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से गणेश जायसवाल (उपाध्यक्ष), अंजनी साहू (महामंत्री), सोनू गुप्ता (कोषाध्यछ), मुकेश मद्धेशिया (संगठन मंत्री), नुरूलहोदा (संगठन मंत्री), राजू राजभर (संगठन मंत्री), जितेंद्र वर्मा (संगठन मंत्री), सन्नी गुप्ता (मीडिया प्रभारी), लोकेन्द्र जायसवाल(संचालक), शिरीष पांडेय (संचालक) एवं सोनौली नगर के कई व्यापारीगण उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.