लोहता में पीएम के आगमन का सपाईयों ने किया विरोध, पुलिस ने लिया हिरासत में
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
लोहता, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को लगभग कई करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए वाराणसी पहुंचे रहे है। इस दौरान वाराणसी के सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान के नेतृत्व में पीएम को उनके आगमन का विरोध किया।वही सपा जिलाध्यक्ष ने कहा पीएम किसानों के मुद्दे पर पहल करे।बता दें कि पुलिस ने सभी नेताओं को भट्ठी स्थित शांति सरोवर तालाब के पास सपा कार्यकताओं की गिरफ्तारी कर उनके विरोध को रोका। इसके बाद लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह व कस्बा इंचार्ज राजेश सिंह अपने पुलिस जवानों के साथ सभी कार्यकर्ताओं को तालाब के पास पाबंद किया। पुलिस प्रशासन द्वारा विरोध करने वाले नेताओ को नजरबंद कर देने की बात भी सामने आ रही है।
Post a Comment