पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल तमंचा और बाइक बरामद
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश।
पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल तमंचा और बाइक भी बरामद। पवई थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। इसी के साथ पुलिस ने गोधना गांव के पास दिन दहाड़े हुई लूट का चार घंटे के अंदर खुलासा किया।
गोधना गांव के पास हुई लूट को सीओ फूलपुर ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को रवाना किया ।
मुखबिर की सूचना पर फूलपुर कोतवाली और दीदारगंज थाने की पुलिस टीम ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया। गद्दोपुर गाव के पास पुलिस ने घेर लिया। बदमाश पुलिस से भिड़ गए। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। सीओ फूलपुर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि घायल बदमाश शैलेन्द्र पासी उर्फ बबलू पुत्र रत्तीलाल पवई थाने के कछरा गांव का रहने वाला है।
जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। घायल बदमाश ने गोधनागांव के पास हुई लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार की है। इसके ऊपर गैंगेस्टर और हिस्ट्रीशीटर के अलावा आधा दर्जन मुकदमें हैं
Post a Comment