लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज ने अपमिश्रित शराब पर पाबंदी के लिए चलाया अभियान
बीस लीटर शराब समेत दो को किया गिरफ्तार, लहन को किया नष्ट
पुरन्दरपुर, लक्ष्मीपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गाँव टेढ़ी में बृहस्पतिवार को चौकी प्रभारी रामशंकर चौधरी के द्वारा कच्ची के खिलाफ चलाये गये छापेमारी अभियान के तहत बड़ी मात्रा में लहन व शराब बरामद हुआ,और दो लोग पकड़े गए ।
चौकी प्रभारी रामशंकर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव टेढ़ी में पहुँची तो भगदड़ मच गया। शाम का समय होने के कारण पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा हुआ था। लक्ष्मीपुर पुलिस टीम देखते ही पियक्कड़ भाग निकले लेकिन बेचने और बनाने वाली एक महिला सहित एक पुरुष को पकड़ लिया गया। इस दौरान घर मे भट्ठी जलते हुए पाया गया। साथ ही बर्तन, कच्ची शराब बनाने की प्रक्रिया चल रहा था। उसी दौरान उपनिरीक्षक लक्ष्मीपुर रामशंकर चौधरी अपने सहयोगियों के साथ पहुँच गए। और एक महिला व एक पुरूष को धर दबोचा बर्तन में छिपाकर रखा गया करीब 2 कुन्तल लहन नष्ट किया गया, साथ ही 20 लीटर बनाया गया शराब भी जब्त किया गया। मुकदमा दर्ज कर विधक कार्यवाई की गई। इस छापेमारी टीम में लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज रामशंकर चौधरी, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, मनीष सिंह, अशरफ अली, महिला कांस्टेबल पल्लवी सिंह, रागिनी सिंह मौजूद रहे।
Post a Comment