दो पक्षों के बीच हुई मारपीट , युवक के साथ महिला भी गंभीर रूप से घायल
बिलरियागंज आजमगढ़।
स्थानीय थाना क्षेत्र के मधनापार निवासी संजीव यादव पुत्र भजुराम यादव ने आरोप लगाया है की बृहस्पतिवार को हम गन्ने की कटाई करके गन्ने के गठ्ठर (बोझ) को लेकर गाँव के ही रास्ते होकर जा रहे थे । जब हम गाँव में राजकुमार यादव पुत्र स्व बृजमोहन यादव के दरवाजे से होकर जा रहे थे तो उन्होंने हमे जाने से मना करने लगे। जिसको लेकर हम लोगो में बात बिवाद होने लगा । जिसमे राजकुमार यादव और उसके पुत्रगण सन्दीप यादव, प्रदीप यादव ,विपुल यादव और उसकी पत्नी जुगा देवी सभी ने मिलकर मुझे लाठी ,डन्डे और टांगी से मार पीटकर घायल कर दिया और जब संजीव के परिवार वालों ने मारपीट को सुनकर तो वे लोग भी मौके पर छुड़ाने के लिए आ गयें। जिसमें संजीव का भाई रामजतन यादव ,सुधीर यादव, नितेश यादव और बहन उर्मिला देवी को भी राजकुमार यादव के पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वही पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दे दी है और पुलिस भी मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Post a Comment