विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली के कैथवलिया पाठक में मदर मरियम ग्लोबल स्कूल के प्रबन्धक ने किया कम्बल वितरित
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली टोला कैथवलिया पाठक में मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा कोल्हुई के तत्वावधान में गरीब, असहाय व बुजुर्गों में गुरूवार को ग्राम प्रधान के देखरेख में 50 लोगों में कंबल वितरित किया गया। लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मझौली में ठंडक के मद्देनजर गरीब असहाय व बुजुर्गों को ठंडक से बचाने के लिए 50 लोगों मे मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा कोल्हुई द्वारा कंबल वितरण किया गया।इस दौरान संस्थान की निदेशक मीना अधमी ने कहा कि ठंड में गरीब व असहाय की मदद में सभी को आगे आना चाहिए जिससे गरीब व असहाय लोगो को ठंड से बचाया जा सके।हमारी संस्था हमेशा समाजिक कार्य के लिए प्रतिबद्ध है।इस मौके पर संस्था के प्रबंधक समीर अधमी, ग्राम प्रधान ताहिर अली, बीडीसी सदस्य मनोज मिश्र, कपिल, आलोक रंजन मिश्र, आर्यन पाण्डेय,इसत्याक, अमीरुन्निशा, खैरुन्निशा, निजामुद्दीन, फुला, हबीबुल्लाह, रामा, बिंदराम, विश्वनाथ सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Post a Comment