वैश्विक महामारी COVID-19 में "योग" अत्यंत लाभकारी
मऊ :-
वैश्विक महामारी COVID--19 के रोग नियंत्रण, रोग प्रबंधन, बचाव व जागरूकता हेतु जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिरुद्ध चौबे के मार्गदर्शन में जनपद के द्वय योग वैलनेस सेन्टर "नगर" "आयुर्वेद विधा" एवं योग वैलनेस सेंटर "कासिमपुर" 'यूनानी विधा" के योग प्रशिक्षकों 'विश्वा गुप्ता' व 'संजीत शर्मा' ने COVID-19 अनुरूप व्यवहार को अपनाने के साथ साथ आयुष मंत्रालय के COVID-19 योग प्रोटोकॉल का क्रियात्मक व सैद्धांतिक पक्ष जैसे उष्ट्रासन, ताड़ासन, उत्तानमंडूकासन, हँसोदक क्रिया, भस्त्रिका, कपालभाति, नाड़ीशोधन, वातनेति, भ्रामरी एवं ध्यान के अभ्यास व लाभ को बताया गया
उक्त कार्यक्रम की शृंखला में जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिरुद्ध चौबे, डॉ. जयराम यादव, डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद गुप्ता, व फार्मेसिस्ट प्रमोद राय जी ने क्रमशः कोरोना वायरस की प्रकृति, संरचना, मृत्यु दर व फैलाव दर पर संक्षिप्त प्रकाश डाला तथा साथ ही जीवन में कोरोना सहित अन्य बीमारियों से बचाव व नियंत्रण हेतु सुझाये गए यौगिक जीवनशैली आहार, विहार को धारण करने पर जोर दिया!
उक्त अवसर पर जनपद के समस्त होम्योपैथी फार्मासिस्ट अशोक चौबे, रामअवध राम, प्रफुल्ल राय, जवाहरसिंह यादव, गोरखनाथ राम, रहीन अब्बास, ज्योति कुमार राय, विकास मौर्य, ओमप्रकाश,सुनील कुमार गोंड, वीरेंद्र प्रसाद, अमरजीत कुमार, विनोद कुमार आदि ने कार्यक्रम में आनंद पूर्वक अभ्यास किया व कार्यक्रम की सराहना की है।
Post a Comment