डाला छठ के पावन पर्व पर देवल बाबा के मन्दिर पर दर्शन करने के लिये उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

डाला छठ के पावन पर्व पर देवल बाबा के मन्दिर पर दर्शन करने के लिये उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़

 


 आज़मगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा की रिपोर्ट

मऊ :- मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के अंतर्गत देवर्षि देवल के तपोभूमि देवलास में देवल बाबा के दर्शन करने के लिये श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही । देवल बाबा के पावन धरती देवलाश में हर वर्ष डाला छठ के पावन पर्व पर वैदिक काल से  लगभग 7 दिनों का भव्य मेले का आयोजन होता है । जिसमे पूरे भारत के लोग सम्मलित होते है , क्योंकि यहाँ सूर्य मन्दिर भी है । ये वही पावन धरती है , जहाँ राम - जानकी जी अपने वनवास के समय इसी धार्मिक स्थल पर आकर नहान किये थे , इसी पावन भूमि पर विक्रमादित्य जी का भी स्थान है , इस  पावन धरती को यहाँ के स्थानीय लोग बहुत ही महत्व देते हैं। हर वर्ष यहाँ छठ के दिन शाम में महिलाएँ सूर्य कुण्ड के ताल में खड़े होकर सूय देव को अर्द्ध देती है। देवलाश के पावन धरती पर सूर्य मन्दिर , राम जानकी मंदिर , हनुमान मंदिर , शिव मन्दिर , दुर्गा मंदिर व विश्वकर्मा जी की मन्दिर स्थित है। जहाँ हर वर्ष लोग डाला छठ के पावन पर्व पर लोग आते है ,और सूर्यकुण्ड के तालाब में स्नान कर के लोग पहले सूर्य मन्दिर ( देवल बाबा ) के मन्दिर में दर्शन करके उसके पश्चात सभी देवी देवतावो के मन्दिरो में लोग पूजा अर्चना करते है । जहाँ पूरे 7 दिनों तक मेला भी लगता है। लोग मेले का भी आंनद लेते है । परन्तु इस बार वैशिक महामारी कोरोना के चलते मेले का आयोजन तो नही हुआ , परन्तु श्रद्धालुओं का इस पावन पर्व पर स्नान करके पूजा अर्चना करने वालो की लाईन लगी रही । सबसे ज्यादा महिलाये हलवा पूड़ी चढ़ाने में लगी रही ।


छठ पर्व पर विशेष प्रोग्राम देखे हमारे न्यूज़ वेब चैनल पर रात 10 बजे से लाइव

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.