पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताल्ही में पीड़ित ने दबंगों पर खपरैल के मकान को तोड़कर सामान उठा ले जाने का लगाया आरोप
* पुरन्दरपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाई की किया मांग
पुरन्दरपुर, बहदुरी बाजार/महराजगंज़
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताल्ही निवासी गुलाम सरवर ने पुरन्दरपुर थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हमारे ही पटिदार हमारे गैर मौजूदगी में हमारे खपरैल के घर पर चढ़कर नरिया खपड़ा तोड़ कर धरन गिरा दिए। पीड़ित ने दिए तहरीर में लिखा है कि हमारे बच्चों के द्वारा मना करने व विरोध करने पर मार पीट व फौजदारी पर आमादा हो गए । इसी मामले में विगत 7/10/020 को दोनों पक्षों में समझौता भी हुआ था और सुलहनामा भी बना था, प्रार्थी ने पुरन्दरपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दबंगों द्वारा बार बार तरह तरह से धमकी दी जारही है, प्रार्थी ने उपरोक्त के संबंध में कार्यवाई किए जाने की मांग किया है।इस संबंध में इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद ने बताया कि तहरीर मिली है जांचोपरांत कार्यवाई किया जायेगा।
Post a Comment