राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डाक्टर का पता नहीं, फार्मासिस्ट के भरोसे पर चल रहा, चिकित्सा व्यवस्था - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डाक्टर का पता नहीं, फार्मासिस्ट के भरोसे पर चल रहा, चिकित्सा व्यवस्था



जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी महराजगंज

महराजगंज

 केंद्र सरकार और राज्य सरकार आम जनमानस स्वास्थ्य हित के लिए तमाम अथक प्रयास कर रही है और स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं जिससे आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

लेकिन धरातल स्तर पर देखा जाए तो सरकार के करोड़ों रुपए का कोई मोल नहीं है।



राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 4 सैया बसडिला पनियरा महाराजगंज जो नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के भवन में स्थापित कर दिया गया है ।

लेकिन वहां की स्थिति बद से बदतर है जहां सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य हित के लिए डॉक्टर, फार्मासिस्ट अन्य स्टाफ नियुक्त किया गया है लेकिन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर आज प्रेस टीम के निरीक्षण में सिर्फ फार्मासिस्ट कृष्ण बिहारी पांडे उपस्थित मरीजों को दवा देते हुए मिले और डॉ आशीष त्रिपाठी प्रभारी चिकित्साअधिकारी और मीना भृत्य अनुपस्थित मिले।



स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉक्टर हमेशा नहीं आते हैं और हमें अपने स्वास्थ्य के लिए अच्छी सलाह नहीं मिल पाती है।

आपको बताते चलें सरकार इन स्वास्थ्य सुविधाओं को जनमानस को देने के लिए मोटी तनख्वाह भी इन नियुक्त किए गए डॉक्टर एवं स्टाफ को समय पर दे रही है लेकिन सरकार के इस सारे पैसे का आम जनमानस के लिए कोई मोल नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.