निज़ामाबाद में विस्फोटक पटाकों का जखीरा बरामद हुआ
निज़ामाबाद आज़मगढ़।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध रूप से बेचे जा रहे विस्फोटक पटाखो की धर पकड़ के लिए गठित टीम में सी.ओ लाइन आज़मगढ़ राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में निज़ामाबाद थाना प्रभारी मोतीलाल पटेल,उप निरीक्षक रहीमुद्दीन,दीवान अनिल मिश्रा, अरविंद यादव,राजेश सिंह,कांस्टेबल रामकृष्ण यादव,हरदीश सिंह,महिला कांस्टेबल सुमन पासवान,नेहा देवी के साथ आज निज़ामाबाद में कई गोदामो पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक पटाखों का जखीरा बरामद किये।देर रात तक निज़ामाबाद में कई गोदामो पर छापेमारी होती रही जिसमे 3 लोग अभी तक पकड़े गए है।
Post a Comment