कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा द्वारिका में दरवाजे से मोटरसाइकिल चोरी
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम बरवा द्वारिका में दूध लेने गए एक युवक की पल्सर मोटरसाइकिल सोमवार की रात्रि चोरों ने गायब कर दिया। पुलिस को दिए तहरीर में ग्राम हरपुर पकड़ी निवासी राजू प्रसाद ने कहा है कि सोमवार की शाम अपनी यूपी 56 डब्ल्यू 0298 नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल से बरवा द्वारिका में दूध लेने गया गया था।मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा कर वह दूध लेने अंदर गया। जब बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। मामले में कोठीभार थाने के प्राभारी निरीक्षक अमरजीत यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिली है,जल्द ही मोटरसाइकिल और चोर दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
















 
 


 
 
 
 
 
 

Post a Comment