कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा द्वारिका में दरवाजे से मोटरसाइकिल चोरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा द्वारिका में दरवाजे से मोटरसाइकिल चोरी

 


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/

कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम बरवा द्वारिका में दूध लेने गए एक युवक की पल्सर मोटरसाइकिल सोमवार की रात्रि चोरों ने गायब कर दिया। पुलिस को दिए तहरीर में ग्राम हरपुर पकड़ी निवासी राजू प्रसाद ने कहा है कि सोमवार की शाम अपनी यूपी 56 डब्ल्यू 0298 नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल से बरवा द्वारिका में दूध लेने गया गया था।मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा कर वह दूध लेने अंदर गया। जब बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। मामले में कोठीभार थाने के प्राभारी निरीक्षक अमरजीत यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिली है,जल्द ही मोटरसाइकिल और चोर दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.