आधार शिला बृद्धा आश्रम में बुर्जुगों के साथ धन तेरस पर दिवाली की खुशियां मनाते समय बोले प्रबंधक नीना अरून चतुर्वेदी-- घर के बुजुर्गों की सेवा से लेकर मानव सेवा करना ही मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म है - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आधार शिला बृद्धा आश्रम में बुर्जुगों के साथ धन तेरस पर दिवाली की खुशियां मनाते समय बोले प्रबंधक नीना अरून चतुर्वेदी-- घर के बुजुर्गों की सेवा से लेकर मानव सेवा करना ही मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म है



तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/

 फरेंदा तहसील के अंतर्गत ग्राम गणेश पुर आधारशिला बृद्धाश्रम में धनतेरस के अवसर पर दिवाली की खुशियां मनाते हुए प्रबंधक नीना अरुण चतुर्वेदी बोलीं जीव- जन्तु ,गरीब,निराश्रित व बुर्जुगों का सेवा करना ही मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म है । इसी लिए मानव समाज का आदिकाल  से ही संरचना होता आ रहा है । यही सनातन धर्म का कर्तब्य है । यही सनातन धर्म संस्कृति में हमें पढ़ाया गया है, जो प्रत्येक ब्यक्ति आज भी पढ़ रहा है । इस लिए घर से लेकर समाज के बीच मानवता को काएम रखना ही सबेसे बड़ा जीवन का लक्ष्य सेवा के ही रूप में अपनाने की जरूरत है । सेवा के दौरान मिले बुर्जुगों के आर्शीवाद से ब्यक्ति निरंतर आगे बढ़ता रहता है । उक्त बातें जनपद के तहसील फरेंदा के गांव गनेशपुर में स्थित आधार शिला बृद्धाश्रम में धनतेरस पर बुर्जुगों के साथ दिवाली का दीप जलाकर जीवन में उजाला लाने के प्रबंधक नीना अरुन चतुर्वेदी बोलीं यही मानव जीवन का सेवा ही धर्म है । जिसके लिए समाज के प्रत्येक ब्यक्ति को आगे आना चाहिए ।

फरेंदा तहसील के गांव गनेशपुर में स्थित आधार शिला बृद्धाश्रम पर धनतेरस पर फरेंदा के स्टार हास्पिटल के प्रबंधक नीना अरुन चतुर्वेदी के द्वारा बुर्जुगों के लिए खुशियों का दीप जलाकर अपनों के ही बीच में रहने का संदेश दिया है । हास्पिटल के तरफ से बृद्धाश्रम में रह रहे लोगों का जांच किया गया । दीप जलाकर अंगबस्त्र व मिष्ठान भी वितरण किया । स्टार हास्पिटल के परिवार के द्वारा बृद्धा आश्रम में रह रहे बुर्जुगों के स्वास्थ्य सेवा के लिए निरन्तर तत्तपर रहा  है । 

जिससे आश्रम में रह रहे बुर्जुगों का आर्शीवाद प्राप्त हो रहा है । सरकार हास्पिटल के प्रबंधक नीना चतुर्वेदी के द्वारा जिले में दिए जा रहे स्वास्थ्य सेवा व बुर्जुगों के प्रति समर्पित निष्ठा सेवा की भावना ही जिले से लेकर पड़ोसी जिले में एक पहचान काएम कर रखा है । जिसका सराहना प्रत्येक क्षेत्र में हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.