वाराणसी कप्तान के आदेश पर लोहता पुलिस उतरी सड़को पर चलाया चेकिंग अभियान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी कप्तान के आदेश पर लोहता पुलिस उतरी सड़को पर चलाया चेकिंग अभियान

 


वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/

 त्योहार के मद्देनजर कोई भी वारदात न होने पाए इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के आदेश होते ही लोहता पुलिस सड़कों पर उतर गई। पुलिस को सड़कों पर देख बाइक चालकों में हड़कम्प मच गई ,और कई बाइक चालक अपना बाइक लेकर गलियों से भागने में कामयाब रहे जहाँ पुलिस ने उन्हें घेरा बन्दी कर चेकिंग कराया। लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चार टीमें बनाया गया है,  शाम को करवा चौथ के त्योहार को देखते हुए बाजार में भीड़ भाड़ को देखते हुए लोहता तिराहे पर संदिग्ध ब्यक्तियों का चेकिंग अभियान कराया जा रहा है। वहीं लोहता क्षेत्र के मीना बाजार , कोटवां, अकेलवा आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.