कोल्हुई कस्बे में बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
जनपद महाराजगंज के कोल्हुई कस्बे में एक युवक का बुधवार को करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के मुताबिक कोल्हुई निवासी अताउल्लाह पुत्र किताबुल्लाह नामक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी, युवक अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था और अपनी तथा परिवार की जीविका चलाने के लिए पलंबर का कार्य करता था।
घटना के दिन युवक बृजमनगंज रोड पर स्थित संतोष वर्मा के घर काम करने गया था, लाइट का तार नंगा होने के वजह से लाइट युवक के जिस्म को छूते ही मार दिया जिसको आनन फानन मे संतोष वर्मा कोल्हुई किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज हेतु ले गए, डॉक्टर ने तुरन्त बनकटी रेफर कर दिया। बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने अताउल्लाह को बचाने की कोशिशों के बाद भी बचाने में असमर्थ रहे और युवक की मृत्य हो गई। उक्त युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में मातम छा गया और कस्बे के लोगों में भी घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई ।
Post a Comment