दबंगों द्वारा तोड़ा जा रहा है गांव का सार्वजनिक सड़क, स्थानीय जनता ने उठाई कार्यवाही की मांग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दबंगों द्वारा तोड़ा जा रहा है गांव का सार्वजनिक सड़क, स्थानीय जनता ने उठाई कार्यवाही की मांग



आजमगढ़ डेक्स।

एक तरफ सरकार सड़को के निर्माण पर लगातार कार्य रही है वहीं दूसरी तरफ भू माफिया सड़को को उजाड़ने में लगे है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है आजमगढ़ से रानी की सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोलनापुर आवक से जहा दबंगों द्वारा तोड़ा जा रहा है गांव की पक्की सड़क।



सूत्रों के अनुसार गांव के लाल बिहारी पुत्र स्वर्गीय राम नरेश ने बताया कि इस गांव की सड़क को गांव के दबंग किस्म के लोगो द्वारा तोड़ा गया मना करने पर उल्टा सीधा बोल रहे थे, स्थानीय जनता ने बताया कि सड़क तोड़ने का विरोध करने पर यह दबंग किस्म के लोग मारामारी तक पर उतारू हो जाते है। वहीं फ़ौजी लाल बिहारी का कहना है मैं प्रशासन से यही गुहार लगाना चाहता हूं गांव की जो भी सड़क तोड़ा गया है इस पर उचित कार्रवाई की जाए और प्रशासन द्वारा जांच किया जाए।



कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.