देवकली देवलास: एक अद्भुत धार्मिक स्थल फेसबुक पेज पर शनिवार, को गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
तहसील प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
मऊ :- देवकली देवलास एक अद्भुत धार्मिक स्थल फेसबुक पेज पर शनिवार, दिनांक 21/11/2020 को गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के लिए देवकली देवलास के पड़ोसी गाँव सलेमपुर के युवा गायक अमन सिंह मौर्य को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम के प्रारम्भ में पेज के एडमिन और राजभाषा अधिकारी तथा सुप्रसिद्ध कवि देवकान्त पाण्डेय ने गायक कलाकार का स्वागत करते हुए दर्शकों से उनका परिचय कराया। इसके बाद आमंत्रित गायक अमन सिंह मौर्य ने पूरे साज बाज के साथ एक से बढ़कर एक भजनों, गानों एवं लोकगीतों की प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने गणेश वंदना 'गजानंद गणपति दाता तुम्हारा नाम लेता हूँ' से की तथा उसके बाद छठ गीत 'गंगा जी के जगमग तिरवा दियना' व 'केरवा के पतवा पर नेवता पठवनी कि नेवता करीं न स्वीकार जी' तथा 'न छोडूंगा तेरा दामन मैं तेरी आश करता हूँ', 'हमरी अटरिया पे आ जा रे सजनवा' व 'जिनिगिया के खेला समझ न आवे' आदि गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया । साथ ही उन्होंने देवकली देवलास जैसे पवित्र धार्मिक स्थल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसको बेहतरीन पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कामना की ।
Post a Comment