आज ग्राम इसहाक पुर सरकण्डा में मैच का उद्घाटन करते हुए सोनू शर्मा (लक्की) मंडल महामंत्री भाजपा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आज ग्राम इसहाक पुर सरकण्डा में मैच का उद्घाटन करते हुए सोनू शर्मा (लक्की) मंडल महामंत्री भाजपा

 


मोहम्मदाबाद गोहना जनपद( मऊ)एवं महा प्रधान पद के प्रत्याशी वार्ड नंबर 24 पड़हा पट्टी के सोनू शर्मा(लकी) जी ने इशहाक पुर सरकंडा में हो रहे N.I.C.अंडर आर्म डे क्रिकेट का फीता काटकर उद्धघाटन किया , तथा आये खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया था दो गेंदों को खेलकर मैच का शुभारम्भ किया , वहाँ मुख्यरुप से उपस्थित रहने में युवा मोर्चा में कार्यरत भैरव सिंह जी युवा नेता आलोक यादव , अमित जायसवाल ,दीपक राजभर, सरवन राजभर , BDC.प्रत्याशी रामाशीष यादव, प्रधान पद के प्रत्याशी संजय यादव , जी जिसकी अध्यक्षता कर रहे सुनील राजभर जी उपाध्यक्ष संजीत कुमार कोषा अध्यक्ष सोनू राजभर विशाल कुमार , मनीष राजभर , कार्यकर्ता,, सागर , मोनू , बलवंत , पप्पू वाला ,कल्लू चुन्नू अनिल ,सत्येंद्र भगवान, अमरनाथ ,लल्लन ,अभिषेक ,रवि , दिनेश ,आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.