उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट ने डॉ प्रमोद कुमार मिश्र को दिया समर्थन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट ने डॉ प्रमोद कुमार मिश्र को दिया समर्थन

 


वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की रिपोर्ट/

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट द्वारा आज मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि विधान परिषद निर्वाचन में हम लोग डॉ प्रमोद कुमार मिश्र को अपना समर्थन दे रहे हैं क्योंकि यह लड़ाई सरकार और संगठन के बीच में है सरकार ने शिक्षकों की अर्जित उपलब्धियों को समाप्त किया है उसके बावजूद सरकार अपने प्रत्याशी को चुनाव मैदान में लाई है सरकार का कोई प्रत्याशी विधान परिषद में जाएगा तो सरकार की नीतियों का समर्थन करेगा वह शिक्षकों की समस्याओं को नहीं उठा पाएगा  ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिकृत प्रत्याशी डॉ प्रमोद कुमार मिश्र को हमारे संगठन का पूर्ण समर्थन है संगठन के सभी साथियों से हम अपील करते हैं कि वह डॉक्टर प्रमोद कुमार मिश्र को प्रथम वरीयता के मतों से विजई बनाएं ताकि संगठन का वजूद कायम रहे और प्रमोद मिश्रा सदन में हम सभी शिक्षकों की आवाज को बुलंद कर सकें l

 पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से दिनेश मणि त्रिपाठी, शंभू नाथ चतुर्वेदी, प्रत्याशी डॉ प्रमोद कुमार मिश्र, सत्येंद्र मिश्रा,  बृजेश कुमार सिंह, गिरिजेश तिवारी, संजय कौशिक सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.