झोपड़ी विवाद : जम कर हुई मारपीट आठ घायल , सात रेफर
मामले का निस्तारण नही हुआ तो मुख्यमंत्री से मिलकर करूंगी शिकायत
श्याम चौहान पनियरा
पनियरा थाना क्षेत्र के नासिराबद में झोपड़ी विवाद काफी गहराता जा रहा है । मंगलवार की रात्रि में उपजा विवाद गम्भीर हो गया देखते ही देखते जम कर मारपीट हो गयी और दोनों पक्षों से कुल आठ लोग घायल हो गए घायलों में सात लोगो को पीएचसी पनियरा के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया । मारपीट की सूचना को रात्रि में ही किसी ने पुलिस को दे दी मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल पहुँच कर मामले को कंट्रोल किया अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी ।
बताते चलें कि नासिराबद में एक महिला की झोपड़ी उसी के नम्बर में पड़ी थी । उसके विरोधी जो महराजगंज सदर में लेखपाल के पद पर तैनात हैं । अपने पावर का प्रयोग करते हुए आरोपित लेखपाल ने अपने विभाग को मिला कर सोमवार को कानूनगो के साथ पुलिस को गुमराह करके पुलिस लेकर उक्त झोपड़ी को उजाड़ कर फेंक दिया था । हलाकि कि महिला के पक्ष में एसडीएम सदर ने एक आदेश भी दिया है लेकिन एसडीएम के आदेश को दरकिनार करते हुए उसके झोपड़ी को उजाड़ कर फेक दिया गया । एसओ पनियरा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची थी दोनों पक्षों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया गया है ।
प्रशासन ने पूरे प्रकरण को गम्भीरता से नहीं लिया तो कभी भी घट सकती है बड़ी घटना । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में हुई मारपीट में घण्टे भर गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा । पीड़ित महिला ने मांग किया है कि मामले की प्रशासन निष्पक्ष जांच करा कर दोषों लोगों के खिलाफ कर्यवाई करे अन्यथा विवश होकर पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगों आदित्यनाथ के सामने पेश करूंगी ।
Post a Comment