वाराणसी गैस सर्विस राजघाट दीपावली में अपने ग्राहकों को दे रहा छूट एवं बंपर उपहार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी गैस सर्विस राजघाट दीपावली में अपने ग्राहकों को दे रहा छूट एवं बंपर उपहार

 


वाराणसी से जमील अख्तर के साथ रियाज अहमद खान की संयुक्त रिपोर्ट/

 राजघाट गैस सर्विस हमेशा अपने ग्राहकों के लिए नये नये छूट एवं उपहार लाता रहता है। इस बार इन्होंने ग्राहकों के लिए पुराना चुल्हा बदल कर बंपर छूट के साथ नये चूल्हे दे रहा है। एजेंसी के निदेशक सैयद अब्बास हैदर ने प्रथम 24 न्यूज संवाददाता रियाज अहमद खान से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हमलोग अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नये नये स्कीम लाते रहतें हैं। इस बार हम लोगों ने दीपावली बम्पर धमाका उपहार लाये हैं। दीपावली पर घर में रखा कोई भी पुराना चूल्हा बदल कर भारी दामों में नये चूल्हा ले जायें। सैयद अब्बास हैदर ने कहा कि नया कनेक्शन व डिबीसी तुरंत उपलब्ध के साथ हर कनेक्शन पर निश्चित उपहार है। उन्होंने चूल्हे की खासियत के बारे में बताते हुए कहा कि चूल्हा ग्रीनचीफ कंपनी के अच्छे बरनल वाला है। चूल्हा देखने में आकर्षण, तीन वर्ष की वारंटी स्टोव एवं टफेंड ग्लास टाप पर, आई यस मार्क द्वारा प्रमाणित, IOCL, HPCL, BPCL द्वारा रेकमेंडेड, 68 प्रतिशत ईंधन कुशल फ्लेम, 7MM मोटा टफेंड ग्लास, उच्च क्वालिटी द्वारा निर्मित हैवी ब्रास बर्नर, 360 डिग्री घूमने वाला नोजल, जर्मन टेक्रनोलाॅजी द्वारा निर्मित हैवी कोटेड पैन सपोर्ट, अग्नि निरोधक लेग और साफ करने में आसान रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.