रामनगर टोला बैरियहवां के चंदन नदी में अज्ञात लाश मिलने से इलाके में हड़कंप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रामनगर टोला बैरियहवां के चंदन नदी में अज्ञात लाश मिलने से इलाके में हड़कंप

 


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/

 ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में   रामनगर गांव के टोला बैरिअहवा में एक अज्ञात लाश दिखने के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दी।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह में रामनगर के टोला बैरिअहवा में गांव के लोग शौच करने गांव से सटे चंदन नदी के समीप गए हुए थे तभी नदी में उतराती हुई एक लाश दिखी, जिसके बाद गांव के सभी ग्रामीण वहाँ पर इकट्ठा हो गये। जिसकी तत्काल सूचना लोगों ने स्थानीय प्रशासन को दिया। जिसके बाद ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार अपने हमराहियों के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर  स्थानीय लोगों की मदद से अज्ञात लाश को नदी से बाहर निकाला। अज्ञात मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है।

शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस संबंध में कोतवाल ठूठीबारी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.