गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रुदलापुर हाईवे पर बाइक और साइकिल में हुई भिड़ंत
बहादुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुदलापुर नेशनल हाइवे पर वृहस्पतिवार को एक मोटरसाइकिल औऱ सायकिल से जबरजस्त टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक व साईकल सवार दोनों घायल हो गए और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर उपचार के लिए भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार लोग नौतनवां की तरफ घर जा रहे थे कि अचानक अनियंत्रित होकर साईकल से भीड़ गए जिससे मोटर साइकिल सवार भानमती उम्र 45 वर्ष औऱ मुकेश कुमार उम्र 20 वर्ष को हल्की छोटे आयीं हैं, जहाँ घायल युवती नौतनवां बाईपास के हल्दी डाली गाँव के निवासी है, वहीं साईकल सवार युवक को भी हल्की छोटे आयी हैं। सूचना मिलने पर मौके पर कोल्हुई थाना में तैनात एस.आई.भगवान बक्श सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुँच घायलों को लक्ष्मीपुर सीएचसी उपचार हेतु भेजा। इस संबंध में थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए हास्पिटल भेजा गया।
Post a Comment