बड़ागाँव एसबीआई का सर्वर हुआ डाऊन, उपभोक्ता परेशान
बैंक परिसर में जहाँ लगती थी लंबी लाइन , आज हुआ परिसर खाली
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
स्थानीय बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा बड़ागाँव का सर्वर डाऊन होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मालूम हो कि बड़ागाँव बाज़ार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पिछले चार दिनों से सर्वर की खराबी के चलते कई बार कार्य बीच मे रुक गया और उपभोक्ताओं को निराश होना पड़ा। मंगलवार की सुबह 10 बजे खुलते ही सर्वर डाऊन होने से दर्जनों उपभोक्ताओं को निराश लौटना पड़ा और बैंकिंग सम्बन्धी सभी कार्य रुपयों की जमा,निकासी,आरटीजीएस, नेफ्ट,ड्राफ्ट आदि ठप रहा।
इस बारे में शाखा प्रबंधक सीतेश सिंह ने बताया कि आज सुबह से सर्वर डाऊन की समस्या सेंट्रलाइज् है कंप्लेन किया गया है जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।
Post a Comment