- प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

 

      

 मोटरसाइकिल से आये अज्ञात हमलावरों के फायरिंग से एक मजदूर एक के जांघ मे लगी गोली दुसरा बाल बाल बचा 

वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के रघुवर नगर इलाके मे पवन अग्रवाल के यहां पी ओ पी काम कर रहे दो मजदूरों के ऊपर लक्ष्य कर तीन राऊंड की गई फायरिंग, एक मजदूर के दाहिने जांघ मे लगी गोली । मिली जानकारी के अनुसार मजदूर शुभम राजभर व दीपक राजभर आजमगढ़ के रहने वाले हैं। चार दिन से वहां पर काम कर रहे थे। 


गुरुवार की रात्रि एक मोटरसाइकिल सवार दो युवक आये उनकी तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे एक गोली दीपक के सर के ऊपर से निकल गई दूसरी गोली शुभम के जांघ मे जा लगी। गोली लगने पर शुभम के चीख पुकार सुन बदमाश मोटरसाइकिल से  भाग गये । आनन फानन मे उसको शिव प्रसाद गुप्त हास्पिटल लाया गया जहां पर इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रयवाई में लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.