पुरन्दरपुर पुलिस ने अपहरण, छेड़-छाड़ व पाक्सो एक्ट के आरोपी युवक को भेजा जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर पुलिस ने अपहरण, छेड़-छाड़ व पाक्सो एक्ट के आरोपी युवक को भेजा जेल

 


परंदरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत निवासिनी नाबालिग युवती के परिजनों के नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत के लड़कों व लड़की का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कार्यवाई हो गई थी। एक युवक नाबालिग लड़की को जबरन उठा ले जाकर उसको सिंदूर भी लगा दिया, इतना ही नहीं युवती का अपहरण कर जबरन अपने पास रखा। इस मामले में पुलिस तभी से तलाश कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त युवक व युवती को मनिकौरा पेट्रोल पंप के समीप देखा गया है, पुलिस मुखबिर पर विश्वास कर मौके पर पहुंची और उक्त दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के पूछताछ में बताया गया कि युवक अरविंद उर्फ बिट्टू पुत्र रामधनी गुप्ता निवासी विशुनपुर अदरौना थाना बृजमनगंज का निवासी बताया गया। पुरन्दरपुर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा 363,366,354क आईपीसी व 7/8 व 67ए आइटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.