इक़रा फाउन्डेशन की तरफ से कोरोना जागरूकता दिवस मनाया गया
लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट/
कोरोना वायरस जैसी विश्वव्यापी महामारी को देखते हुए कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 14 अक्टूबर को इक़रा ऐजुकेशनल एण्ड टेक्निकल फाउन्डेशन के संरक्षक श्री मौलाना कारी मोहम्मद तैयब साहब कासमी के निर्देश पर मोहनापुर, ललाईन पैसिया के साथ अनेक चैराहों और गली-कूचों में गरीबों और जरूरतमन्दों में हज़ारों की संख्या में निःशुल्क मास्क वितरित किये गये और उन्हें मास्क पहननें के लाभ भी बताए गये, तथा उन्हें अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी गयी जबतक की महामारी समाप्त नहीं हो जाती, या इसके लिये कोई प्रभारी दवा तैयार न हो जाय।
दारूल उलूम फैज़े मोहम्मदी हथियागढ़ के प्रबन्धक श्री साद रशीद नदवी ने कहा कि ऐसी परिस्थिती में दो गज की दूरी बनाए रखना और बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग और बार-बार साबुन से हाथ धोना ही इस जानलेवा बिमारी का उचित इलाज है। इस अमल से हर व्यक्ति स्ंवय सुरक्षित रहेगा और अपने घर के लोगों व समाज को सुरक्षित रख सकेगा।
दारूल उलूम फैज़े मोहम्मदी हथियागढ़ के प्रधानाचार्य मौलाना मोहियुददीन कासमी नदवी ने कहा कि इकरा फाउन्डेशन तालीमी सरगर्मियों के साथ समाजिक कार्यों में भी सक्रीय रहता है, ज़रूरत मन्दों मे फूड किट का मामला हो या जिले के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सुथरा पानी उपलब्ध करानें के लिये नल वितरण का कार्य हो, वह हमेंशा समाजिक कार्यों में जनता के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर काम कर रहा है। आज वह एक बार फिर मानव के सुरक्षा की दृष्टी से हजारों की संख्या में निःशुल्क मास्क वितरित करके एक दूसरे के साथ सहानुभूति का परिचय दिया है, वास्तव में नाक व मुंह पर मास्क का प्रयोग क्रोना महामारी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Post a Comment