पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन व सड़क का शिलान्यास करते माननीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह
* सडक़ बनने से जहां आवागमन आसान होता है वहीं गांवों का विकास झलकता है: बजरंग बहादुर सिंह
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन व सडक़ निर्माण का शिलान्यास आज सिकन्दरा जीतपुर में भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया। उनके साथ आदर्श नगर पँचायत आनन्दनगर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल भी मौजूद रहे।
बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि सड़क बनने से जहां आवागमन आसान होता है वहीं गाँवों का विकास भी झलकता है। पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछ जाने से गामीणों को शुद्ध जल भी मिलेगा। इसी को लेकर इस योजना के तहत आपके गांव को चुना गया है। उसके पश्चात सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता को बताया कि विकास हमारा नारा है। हमारी सरकार की सोच है कि हर हाथ को काम मिले और कोई भी गांव टोला, मजरा पानी बिजली व सडक़ से अछूता न रहने पाये। इस संकल्प के साथ हम विकास को लेकर निकले हैं। जनता हमारी पूँजी है, विकास हमारा नारा है। जनता के लिए मेरा दरवाजा चौबीस घंटे खुला हुआ है। जनता के सुख दु:ख के लिए रात दिन मै तैयार हूँ।
चेयरमैन राजेश जायसवाल ने कहा कि जनता के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। इस दौरान विवेका पाण्डेय परमात्मा अग्रहरी, ग्राम प्रधान योगेंद्र तिवारी, रवि सिंह, नीतेश मिश्र, छटठू सिंह, डब्बू सिंह, गुलाब चौरसिया, गामा यादव, टीएन पाण्डेय, विजय श्रीवास्तव, विक्रांत अग्रहरी सहित गांव की जनता के साथ साथ तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment