कोठीभार थाना परिसर के समाधान दिवस में १२ मामले आये, मौके पर 6 मामलों का निस्तारण
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
कोठीभार थाना परिसर में जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान उन्होंने फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं के बाबत जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लेखपालों से कहा कि कोई भी किसान खेतों में पराली न जलाएं। इसके लिए गांवों में बैठक कर किसानों और कम्बाइन मालिकों को इसकी जानकारी दें। लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं होगी। इस दौरान कुल 12 मामले पंजीकृत हुए जिसमें 6 का निस्तारण किया गया। शेष के लिए टीम गठित की गई है।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल देवेंद्र कुमार, अमरजीत यादव, श्रवन शुक्ला, दिनेश कुमार, अखिलेश सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment