पुरन्दरपुर पुलिस ने अभियान चलाकर 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब निष्कर्षण,परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश के क्रम में अभियान को सफल बनाने के लिए लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज रामशंकर चौधरी व सहयोगियों द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत 20 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए करीब 200 सौ लीटर व लहन नष्ट किया गया। साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज रामशंकर चौधरी द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्न है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गाँव तिनकोनिया वनटांगिया के निवासी राकेश पुत्र अच्छेलाल, व श्रीमती संगीत पत्नी अर्जुन को आज दिनांक 21अक्टूबर 2020 सुबह करीब 6 बजे अवैध शराब निष्कर्षण अभियान के तहत 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए। करीब 200 लीटर व लहन नष्ट किया गया। जिसके अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी रामशंकर चौधरी, कांस्टेबल मनीष यादव, धर्मपाल सिंह, दुर्गेश यादव, महिला कांस्टेबल, रागिनी सिंह मौजूद रहे।
Post a Comment