मोहनापुर समरधीरा मार्ग पर स्थित धुसवाकल के सीवान में विद्युत तार की चपेट में आने से सारस की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मोहनापुर समरधीरा मार्ग पर स्थित धुसवाकल के सीवान में विद्युत तार की चपेट में आने से सारस की मौत


लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर/महराजगंज
====================
जिला महराजगंज  के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर समरधीरा मार्ग पर स्थित ग्राम सभा धुसवाँ कला पश्चिम सिवान में रविवार को दिन में करीब पांच बजे एक सारस इग्यार हजार वोल्टेज विद्युत के चपेट में आ गया। जिससे सारस की मौके पर ही मृत्यु हो गई।ग्रामीणों का कहना है कि सारस की मृत्यु विद्युत की चपेट में आ जाने से हुई है।  इसकी सूचना वन विभाग को दिया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी वनकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। इस सम्बंध में रेंजर लक्ष्मीपुर विजयशंकर द्विवेदी से बात करना चाहा तो मोबाइल बन्द था।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.