नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअवा अड्डा से मधवलिया गौ सदन भेजे गए दर्जनों छुट्टा पशु
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा महुअवा अड्डा से बृहस्पतिवार को दर्जनों छुट्टा पशुओं को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू ठाकुर और ए डी ओ पंचायत गुलाब पाठक के निर्देशन में गौ सदन मधवलिया महराजगंज भेजा गया ।बता दें कि अड्डा बाजार क्षेत्र में पिछले कई दिनों से छुट्टा पशुओं की बाढ़ आ गयी थी जिससे क्षेत्र के किसान और बाजार के दुकानदार काफ़ी परेशान थे । उमाशंकर सिंह के प्रार्थना पत्र पर बीडीओ लक्ष्मीपुर के आदेश पर ए डी ओ पंचायत गुलाब पाठक के नेतृत्व में पूरे बाजार से लगभग 32 छुट्टा पशुओं को ट्रक में भरकर मधवलिया भेजा गया । इस अवसर पर ग्रामविकास अधिकारी कौशलेन्द्र कुशवाहा, पशु डाक्टर लक्ष्मीपुर वीरेन्द्र प्रताप व महेन्द्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment