नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअवा अड्डा से मधवलिया गौ सदन भेजे गए दर्जनों छुट्टा पशु - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअवा अड्डा से मधवलिया गौ सदन भेजे गए दर्जनों छुट्टा पशु


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

नौतनवां विधानसभा क्षेत्र  के ग्रामसभा महुअवा अड्डा से बृहस्पतिवार को  दर्जनों छुट्टा पशुओं को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू ठाकुर और ए  डी ओ पंचायत गुलाब पाठक के निर्देशन में गौ सदन मधवलिया महराजगंज भेजा गया ।

बता दें कि अड्डा बाजार क्षेत्र में पिछले कई दिनों से छुट्टा पशुओं की बाढ़ आ गयी थी जिससे क्षेत्र के किसान और बाजार के दुकानदार काफ़ी परेशान थे । उमाशंकर सिंह के प्रार्थना पत्र पर बीडीओ लक्ष्मीपुर के आदेश पर ए डी ओ पंचायत गुलाब पाठक के नेतृत्व में पूरे बाजार से लगभग 32 छुट्टा पशुओं को ट्रक में भरकर मधवलिया भेजा गया । इस अवसर पर ग्रामविकास अधिकारी  कौशलेन्द्र कुशवाहा, पशु डाक्टर लक्ष्मीपुर वीरेन्द्र प्रताप व महेन्द्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.