मृतिका के पिता की तहरीर पर पति समेत सात पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
कुण्डी से लटकती मिली विवाहिता के शव का मामला
मृतका के पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवल में मंगलवार की दोपहर एक 21 वर्षीया विवाहिता का शव पंखे के कुंडी में लगे फंदे से लटकता मिला था। जिसे लेकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही थी। लेकिन बुधवार की सुबह मृतका के पिता ने थाने में तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया। जिस क्रम में पुलिस ने पति समेत सात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम पंचायत उस्का राजा निवासी अहमद खान ने पुरंदरपुर पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि नवंबर 2019 को सोनवल निवासी पीर मोहम्मद के साथ उसकी पुत्री शबनम का विवाह हुआ था। वह अपनी पुत्री की खुशी के लिए दान दहेज भी दिया था। लेकिन विवाह के एक सप्ताह बाद ही ससुरालियों द्वारा एक लाख रूपए की मांग की जाने लगी। मांग पूरी न होने पर शबनम को बार बार मौत के घाट उतार दिए जाने की धमकी दिया जाने लगा। मंगलवार की दोपहर उसके दामाद ने स्वयं फोन कर यह जानकारी दी थी कि उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। पुत्री की मौत की सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचा। तो पुलिस द्वारा शव को कुंडी से नीचे उतारा जा चुका था। जिसे बाद में पुलिस ने शव को पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया। मृतका के पिता द्वारा मृतका के पति, सास, ससुर, ननद, देवर व चचेरी सास व ससुर समेत सात के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोप है कि उपरोक्त ने मिलकर पहले उसकी पुत्री की हत्या कर बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए उसका शव कुंडी में लगे फंदे से लटका दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि तहरीर के अनुसार नामजद सात लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।
Post a Comment