"नो क्लास नो फीस" को लेकर ― अभिभावक संघ नौतनवा ने स्कूल पहुच दिया ज्ञापन, किया फीस माफी की अपील
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा-महराजगंज।
महराजगंज जनपद के चर्चित नगर पालिका नौतनवा के स्कूलों की मनमानी को लेकर नव गठित अभिभावक संघ नौतनवा की तरफ से नगर के स्कूलों से अपील किया कि, "क्लास नहीं फीस नहीं" जिसमें अधिक से अधिक लोग भाग लेकर "फीस तब से क्लास जबसे" को लेकर अध्यापकों से कि अपील ।
जानकारी देते चले कि अभिभावक संघ नौतनवा के एक प्रतिनिधिमंडल ने फीस माफ करने के संबंध में नौतनवां के स्कूलों में पहुच अपनी बात रखी व अध्यापकों से अपील की है जिसमें बताया गया है जैसे की आप सभी को पता है इस वैश्विक महामारी को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने 21 मार्च 2020 से अब तक स्कूलों को बंद कर रखा है साथ ही साथ हम अभिभावकों का रोजगार एवं व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुई है अधिकांश व्यापारियों का रोजगार नेपाल पर आश्रित है जब नेपाल बॉर्डर 21 मार्च 2020 से ही सील है जहां शहर से बाहर जाकर काम करने वाले लोग एवम् प्राइवेट नौकरी करने वाले सभी लोग इस वैश्विक महामारी की वजह से घर पर बेरोजगार बैठे हैं ऐसे में जीवन यापन करना भी मुश्किल हो रहा है इस परिस्थिति में हम अपने बच्चों का स्कूल फीस देने में असमर्थ हैं अतः आप महोदय से अभिभावक संघ नौतनवा की मार्मिक अपील है कि अप्रैल 2020 से स्कूल खुलने तक की सभी फीस माफ करने की कष्ट करें जिससे हम अभिभावकों को आर्थिक व मानसिक राहत मिल सके।
अभिभावक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि स्कूलों ने कुछ राहत देने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर वसीम खान, संतोष अग्रहरी, विंध्याचल अग्रहरी, अमित जायसवाल, रिंकू जायसवाल, हनुमान अग्रहरी, सोनू वर्मा, राजा ठाकुर इत्यादि लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Post a Comment