वाराणसी के दनियालपुर कॉलोनी में सड़क पर सीवर डैमेज होने के कारण सीवर का पानी सड़क पर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी के दनियालपुर कॉलोनी में सड़क पर सीवर डैमेज होने के कारण सीवर का पानी सड़क पर


★ लोगों के आने जाने में हो रही है काफी परेशानी

वाराणसी से रियाज अहमद खान की रिपोर्ट/ 

 वाराणसी के दनियालपुर कालोनी का सीवर डैमेज हो जाने से सड़क पर आये दिन पानी जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोग इसी सीवर के पानी में गाड़ी मोटरसाइकिल लेकर गिर जाते हैं, और लोग घायल हो जाते हैं आए दिन कोई न कोई तो घटनाएं होती रहती हैं, दनियालपुर कॉलोनी के रहने वाले एलआईसी पदाधिकारी   श्री संतोष तिवारी जी ने बताया या समस्या महीनों से न जाने कितनी बार यहां के लोगों ने प्रशासन को जल संस्थान को उसके बारे में  सूचना दिया है लेकिन उसके बावजूद भी इस विभाग से जुड़े अधिकारी या सफाई कर्मचारी जरा सा भी ध्यान नहीं देती   जब कि यह रास्ता, बौद्ध धर्म के मानने वाले   गौतम बुद्ध मार्ग  तक जाता है  जिसे पूरे दुनिया में  सारनाथ के नाम से जाना जाता है  यही दनियालपुर मार्ग से होते हुए  सारनाथ गौतम बुद्ध  मंदिर   को  जाता है न जाने कितने ही  आईपी बीआईपी मार्ग से गुजरते हैं उसके बावजूद इस रास्ते पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है  अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक  चुप है कोई इस सड़क के लिए   सोचता भी नहीं इतनी खराब रास्ता है  और आधा किलो मीटर तक सीवर का पानी भरा रहता है जगह-जगह शिविर डैमेज है   आए दिन सीवर में गिर कर लोगों को छोटे लगती रहती है कई बार तो यहां जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे कई मरीजों के दम भी हो चुके हैं एंबुलेंस के सही समय पर ना पहुंच ना   सड़क खराब होने के कारण  एंबुलेंस भी समय पर नहीं पहुंच पाती है  जिससे कई मरीजों के दम रास्ते मैं ही टूट चुकी है जबकि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है इस क्षेत्र के हालात यह है अब ऐसे में  स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान  का नारा लगाना बेईमानी   स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान तभी सफल होगा जब वाराणसी के  छोटी-छोटी जनसमस्याओं जैसे सड़क नाली सफाई सीवर सफाई   बहुत ही अहम  समस्या है वाराणसी की   वाराणसी की जनता इन्हीं समस्याओं से ज्यादा परेशान है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.