कोल्हुई थाने से उप निरीक्षक धनंजय सिंह को थानाध्यक्ष बरगदवा बनाए जाने पर विदाई समारोह का आयोजन
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाने पर तैनात उपनिरीक्षक धनंजय सिंह को पद्दोन्नति कर थानाध्यक्ष बरगदवा बनाया गया। इस मौके पर कोल्हुई थाने पर उनके सम्मान में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर उन्हें विदाई दी, इसके बाद कस्बे के व्यापारी बंधु ,पत्रकार बंधु और क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया।जानकारी के लिए बता दें कि कोल्हुई थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर धनंजय सिंह लॉकडाउन के दौरान जिस तरह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया तथा अपने कर्तव्य का पालन किया उससे क्षेत्र में लोगों के बीच उनका एक अलग पहचान बन गया, आज विदाई समारोह के दौरान उनसे मिलने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
इस मौके पर थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान,चौकी इंचार्ज रामजीत यादव, कांस्टेबल विशाल सिंह,रमाशंकर यादव, राकेश्वर सहित क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार अजीत
सिंह, अवधेश वर्मा ,राजीव मौर्य, देव अग्रहरि , इमरान , अभिषेक रौनियार,सोनू के साथ ही समाजसेवी बिल्लू सिंह, इकबाल, गोलू राय, प्रदीप पांडेय, पप्पू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment