महराजगंज जनपद के थाना बृजमनगंज क्षेत्र के बनगड़िया तिराहे के पास मिला युवक का शव,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज जनपद के थाना बृजमनगंज क्षेत्र के बनगड़िया तिराहे के पास मिला युवक का शव,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा


बृजमनगंज, बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बनगढिया तिराहे से 100 मीटर दूर पेट्रोल पंप के सामने पेड़ के नीचे में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना लोगों द्वारा तत्काल बृजमनगंज पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दूबे मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर जांच में लग गए, जिसके कुछ देर बाद फरेंदा सीओ अशोक कुमार मिश्र भी घटना स्थल पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह बनगढिया तिराहे से 100 मीटर दूर पेट्रोल पंप के सामने एक पेड़ के नीचे ग्रामीणों ने एक युवक की लाश देखी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बृजमनगंज पुलिस को दी।थानाध्यक्ष संजय दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर शव के आसपास छानबीन शुरू की तो बगल मे मोटरसाइकिल, चप्पल और एक मोबाइल मिला। मृतक के पास मिले मोबाइल पर एक युवक का फोन आने पर जब पुलिस ने उसे घटना के बारे में बताया तो युवक ने पुलिस को बताया कि मृतक हमारा रिश्तेदार हैं।थोड़े देर बाद ही फोन पर बात किया युवक घटना स्थल पर पहुँच गया जिसने मृतक की पहचान अपने साडू राजू विश्वकर्मा पुत्र गौरी विश्वकर्मा निवासी करमहवा खुर्द थाना पुरन्दरपुर के रूप में की उसने बताया कि हम झिगुरीजोत बरडाड के रहने वाले हैं।हमारे दोनों साढू सतीश विश्वकर्मा व राजू विश्वकर्मा हमारे घर आये हुए थे। और सोमवार रात लगभग साढे सात बजे अपने घर जाने के लिए निकल गए थे।जबकि साथ का दूसरा युवक सतीश विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिसहनिया थाना पुरंदर पुर का कोई पता नही चल रहा है। मृतक युवक शादी शुदा था।मृतक के चेहरा के नीचे एक चोट के निशान मौजूद हैं। मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना देने के बाद मृतक की शादीशुदा साली मौके पर पहुंच गई और रोना शुरू कर दीया जिसे लोगों ने समझाते हुए घर भेजा। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बारे मे पूछने पर मौके पर मौजूद सीओ फरेंदा अशोक मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली की बनगड़िया के पास एक युवक की लाश मिली है।जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। यह हत्या है या एक्सीडेंट अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है। इसमें जांच के बाद पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस दौरान मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव,बबलू चौरसिया,योगेन्द्र पाण्डेय , पूर्व जिला पंचायत सदस्य गंगा यादव, प्रधान मुहम्मद युनुस खान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.