बेहाल किसान व बेरोजगारी आदि के सम्बन्ध में महामहिम राज्यपाल महोदया को उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिया ज्ञापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बेहाल किसान व बेरोजगारी आदि के सम्बन्ध में महामहिम राज्यपाल महोदया को उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिया ज्ञापन


राजीव शर्मा व  धर्मेन्द्र कुमार की संयुक्त रिपोर्ट

मऊ :- आप पूरे प्रदेश में अखिलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष) के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के  साथ साथ मऊ जनपद के प्रत्येक तहसील पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में हो रहे अत्याचार , बेरोजगारी , बेहाल किसान, व भ्रष्टाचार की शिकायतों और सरकारी उत्पीड़न में वृद्धि तथा कोरोना संकट काल मे स्वास्थ सेवाओ में नियंता व विभिन मांगों को लेकर , उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन शौपा, और विभिन्न मांगों को पूरी करने की मांग की ,मुख्यरुप से मांग करने में बाढ़ पीड़ितो के नष्ट फसलों का तत्काल पूर्ति का प्रतिबंद हो, गन्ना किसानों का बकाया नियमानुसार अति शिघ्र हो , बिजली बिल में बैठता वृद्धि को रोकी जाये, फर्जी एनकाउंटर बन्द हो, छात्रों की कोरोना महामारी के चलते 5 महिंनो की फीस माफ किया जाए व बड़े स्कूलों में पात्र दलित छात्रों को पहले की भांति निःशुल्क एडमिसन की ब्यवस्था लागू हो , अपराधो की रोकथाम खासकर महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के अपराधियों के खिलाफ सख्त और प्रभावी करवाई करने की पुलिस प्रशासन को आदेश दिया जाये , बेरोजगार युवाओं को जब तक रोजगार न मिले तब तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाये, बिजली पुर्ण तरीके से दिया जाए उसकी कटौती न किया जाये, तथा मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में भ्रस्टाचार ब्याप्त है , वरासत तक मे 5000-10000 तक कि मांग की जाती है , उसकी जाँच करायी जाये, इत्यादि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया , ज्ञापन देने में मुख्य रुप से पूर्व जिला चेयरमैन अंशा यादव, रामशब्द यादव , D.P.यादव, हरेन्द्र कुमार (पूर्व विधायक) बैजनाथ राम (पूर्व विधायक),हरिनाथ कुमार, रामू यादव, इत्यादि सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.