नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने आरसीसी सड़क का किया लोकार्पण
14 लाख 43 हजार मे सीयचसी लक्ष्मीपुर का बना सड़क , आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना प्रथम प्राथमिकता
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में 14 लाख 43 हजार रूपए की लागत से बनी सड़क का रविवार को नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दृढ़संकल्पित हैं। नौतनवा विधायक द्वारा रविवार को विधायक निधि से बने आरसीसी सड़क का लोकार्पण किया गया। 14 लाख 43 हजार की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनता के हितों के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। सरकार ने कोरोना काल में आम जनमानस को जो सुविधा मुहैया कराई थी। वह प्रसंशनीय है। लक्ष्मीपुर सड़क चौड़ीकरण के साथ लक्ष्मीपुर को नगर पंचायत बनवाना हमारा सपना है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डाक्टर दिवाकर राय ने कहा कि उक्त सड़क बनने से अस्पताल परिसर से जल जमाव से निजात मिलने के साथ ही आवागमन सुलभ होगा। इस दौरान डॉक्टर ओमप्रकाश चौधरी ,झिनकू चौबे,नसरूद्दीन, मो उमर उर्फ सुबराती,अमन शुक्ल उर्फ आशुतोष, गणेश गुप्ता, इन्हेसार अहमद,सुदामा यादव,शुभम पांडेय, प्रदीप मद्धेशिया,आजाद तिवारी,मंटू तिवारी,मनोज भारती, अजय गुप्ता, प्रभु सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment