गरीबों का चना खा गए कोटेदार, भारतीय किसान यूनियन ने दिया खंड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन
प्रतिनिधि श्याम चौहान पनियरा (महराजगंज)
शासन स्तर से सभी ग्राम सभाओं में निशुल्क 2 किलो चना वितरित करने का है निर्देश
अंतोदय कार्ड धारक को 3 महीने से नहीं मिला राशन
भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामअशीष ने यूनिट से कम राशन देने का कोटेदार पर लगाया आरोप
पनियरा (महाराजगंज)
विकासखंड क्षेत्र में पनियरा के भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामअशीष ने खंड विकास अधिकारी पनियरा श्रीमती गिरजा पांडे को क्षेत्र के किसानों और गरीबों के कोटेदारों की घटतौली की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
भारतीय किसान यूनियन के महासचिव रामअशीष ने बताया कि विकासखंड पनियरा क्षेत्र के तमाम ग्रामसभा मुजुरी, रामनगर, बैदा, जर्दी,सूचितपुर आदि के लोगों द्वारा खाद्यान्न वितरण संबंधित शिकायत संगठन के समक्ष प्राप्त हुआ है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार (कोटेदारों) द्वारा बड़े पैमाने पर घटतौली और निशुल्क प्राप्त होने वाले चना जो कि 2 किलोग्राम के जगह सभी कार्ड धारकों को 1 किलोग्राम ही दिया गया है। और मिट्टी का तेल विगत कई महीनों से नहीं वितरित किया जा रहा है।
ग्रामसभा मुजुरी निवासी अंतोदय कार्ड धारक इंदुमती पत्नी रंजीत को कोटेदार द्वारा विगत 3 माह से राशन नहीं दिया गया है उपभोक्ता गरीब असहाय होने के कारण भुखमरी के कगार पर है।
किसान यूनियन के जिला सचिव राम अशीष ने कहा कि संबंधित समस्याओं को जांच करा कर समस्त उपभोक्ताओं को कोटेदार द्वारा चोरी किया गया खाद्यान्न ,मिट्टी का तेल और चना दिलाया जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। अगर हमारी समस्या को नहीं सुना गया कार्यवाही नहीं किया गया तो ब्लॉक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की ही होगी
Post a Comment