संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत


 बेटा ने बताया आत्महत्या का मामला, जांच में जुटी पुलिस 

लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा के लक्ष्मीपुर कस्बा निवासी जगदंबा प्रसाद अग्रहरि  उम्र 54 वर्ष का शव सोमवार को उनके कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलते ही पुरंदरपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्यवाई में जुट गई। वहीं मृतक के बेटे अमन अग्रहरि ने पिता द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कही गई।
मृतक जगदंबा प्रसाद अग्रहरि (54) के पुत्र अमन अग्रहरि निवासी एकमा, लक्ष्मीपुर द्वारा पुरंदरपुर पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उसके हर रोज की तरह रविवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। जो कमरे के अंदर से कुंडी लगाकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि लोगों से पूछताछ में मृतक पारिवारिक दूरी के चलते अवसाद में रहता था। जिसके कारण उसके आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर राम शंकर चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू करते हुए पंचनामा  कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव आने के बाद देर सायं परिजनों ने दाह संस्कार किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.