चोरी करने गए युवक को घर मे धर दबोचा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चोरी करने गए युवक को घर मे धर दबोचा


पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट

महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव ख़ालिकगढ़ टोला आराजी सुबाईन के निवासी जितेंद्र पुत्र महेंद्र चोरी करने के लिए हरिलाल पुत्र स्वर्गीय प्रभु निवासी हरैया बरगदवा के घर में देर रात को घुस गया। हरिलाल को भनक लगते ही जितेंद्र को धर दबोचा पुरंदरपुर पुलिस को सूचना दी। पुरंदरपुर  पुलिस ने पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 197/20 धारा 457, 380, 511, 506, भादवी वादी हरिलाल पुत्र स्वर्गीय प्रभु निवासी हरैया बरगदवा के प्रार्थना पत्र पर पंजीकृत अभियुक्त जितेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी ख़ालिकगढ़ टोला आराजी सुबाईन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इस संबंध में पुरंदरपुर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद का कहना है। कि चोरी की नियत से घर मे घुसे थे। घर के लोगों ने धर दबोचा जिसकी सूचना पुलिस को मिली  जिस पर पुरंदरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.