राजीव शर्मा व धर्मेन्द्र कुमार की संयुक्त रिपोर्ट
मऊ :- आज मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के देवलास बाजार के निकट सुनील कुमार गौतम (प्रदेश सचिव बहुजन शसक्तीकरण) के अगुवाई में आज युवाओं ने देवलास बाजार के निकट सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए, सरकार के खिलाफ जम के नारा बाज़ी की । और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए , और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए , रोजगार की मांग की और निजीकरण करने का विरोध करते हुए घोर निन्दा जताए, और ये मांग उठाई सरकार के खिलाफ की हम पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार प्रदान करे , और ये माँग उठाये की अगर किसी बैकेन्सी को निकाली जाती है, तो उसकी निस्पछता के साथ उस बैकेन्सी को पूरा कराए ना कि हम बेरोजगारों से फार्म भरा के उस बैकेन्सी पर रोक लगाये , हम बेरोजगार लोग किसी तरह अपनी पढ़ाई पूरी करते है , और बैकेन्सी निकलने के बाद किसी तरह फार्म भरते है, पैसे लगा कर , और जैसे ही ऑनलाइन फार्म करने की डेट ख़त्म होती है परीक्षा कराने की डेट आती है उस बैकेन्सी पर रोक लगा दी जाती है , अगर हम युवावों को रोजगार नही मिला तो हम सारे बेरोजगार युवा बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे और उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी , धरना प्रदर्शन में मुख्य रुप से (विवेकानन्द निराला(कमलेश)जिला महासचिव बहुजन सशक्तिकरण,) सूरज कुमार (विधानसभा अध्यक्ष), उमेश, रामप्रवेश , अजय कुमार, जयनंद कुमार, डॉ० गुलाब, अमरनाथ, विशाल, अरविन्द, नरेश व समस्त युवाओं की उपस्थिति रही।
Post a Comment