विधान सभा फरेंदा क्षेत्र के फरेंदा बुजुर्ग के टोला महुआ में हुए इंटरलांकिंग का लोकार्पण करते फरेन्दा प्रमुख - रामप्रकाश सिंह - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विधान सभा फरेंदा क्षेत्र के फरेंदा बुजुर्ग के टोला महुआ में हुए इंटरलांकिंग का लोकार्पण करते फरेन्दा प्रमुख - रामप्रकाश सिंह

 


तहसील ब्यूरो फरेंदा मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/

जनपद महराजगंज,  फरेन्दा क्षेत्र के फरेन्दा बुर्जुग में राज्य वित्त योजना के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत अंश द्वारा निर्मित  इंटरलॉकिंग मार्ग ग्राम सभा फरेंदा बुजुर्ग के महुआ टोला का लोकार्पण करते हुए रामप्रकाश सिंह क्षेत्र पंचायत प्रमुख फरेंदा के कर कमलों द्वारा एवं ग्राम प्रधान सीताराम यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । प्रमुख राम प्रकाश सिंह ने कहा कि सड़क सुदृढ़ होने से गांव का विकास, आने-जाने की सुविधा सुलभ होती है। इस मौके पर विभूति पांडे क्षेत्र पंचायत सदस्य ,अजय जयसवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य ,इम्तियाज अहमद ,दुर्गेश  मिश्रा  ,सुभाष जायसवाल ,विनोद , अनिल गौड़ मनोज भारती, मौलहू , रामधन जयसवाल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.