लार्ड कृष्णा पीजी कालेज बृजमनगंज की छात्रा श्वेता गुप्ता बनी एसडीएम, प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने दिया बधाई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लार्ड कृष्णा पीजी कालेज बृजमनगंज की छात्रा श्वेता गुप्ता बनी एसडीएम, प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने दिया बधाई


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट


प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने श्वेता गुप्ता और परिवारजनों दिया बधाई।
लार्ड कृष्णा पीजी कालेज भगतपुर पश्चिम फुलमनहा बृजमनगंज महराजगंज से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर बृजमनगंज की श्वेता गुप्ता पुत्री सुभाष गुप्ता का एसडीएम पद पर चयन होने पर प्राचार्य
एवं प्रबंधक कमलेश पाण्डेय हर्ष व्यक्त करते हुए होनहार बेटी श्वेता और उसके माता पिता एवं परिवार जनों को बधाई दिया।
प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय ने बताया की श्वेता गुप्ता मेरे कॉलेज में वर्ष 2011 में स्नातक(बीए) में
 इतिहास, राजनीति शास्त्र,गृहविज्ञान विषयों में प्रवेश लिया।वर्ष 2013 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। मेहनत का फल आखिर मिल ही गया वर्ष 2018 की यूपी पीसीएस में श्वेता का चयन होना मेरे कॉलेज के लिए
 बहुत ही गर्व की बात है।इस क्षेत्र के साथ जनपद का नाम भी रोशन हुआ।एक बार फिर हम सब स्वेता को बधाई देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.