BIG BREAKING NEWS: नौतनवा एसडीएम का हुआ स्थांतरण, नए एसडीएम प्रमोद कुमार ने संभाला पदभार
संतोष यादव की रिपोर्ट
नौतनवा महराजगंज।
महराजगंज जनपद का चर्चित सरहदी तहसील नौतनवा में तैनात एसडीएम नौतनवा राम सजीवन मौर्य का आज नौतनवा तहसील से बिदाई हो गया। अब नए एसडीएम के तौर पर जिला मुख्यालय महराजगंज के उपजिलाधिकारी श्री प्रमोद कुमार नौतनवा के नए एसडीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
वही पुर्व एसडीएम नौतनवा राम सजीवन मौर्य को तत्काल उपजिलाधिकारी मुख्यालय महराजगंज भेज दिया गया है।
Post a Comment