नौतनवा: तीसरे दिन 156 लोगो का हुआ कोविड-19, टेस्ट, अबतक 6 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
डॉक्टर राजीव शर्मा के अगुवाई में आज तीसरे दिन भी दुकान के व्यापारियों व कर्मचारियों का कोविड टेस्ट किया गया, शुक्रवार शनिवार व रविवार को कुल अबतक 1 हजार से अधिक लोगो का टेस्ट हुआ है। जिसमे अबतक 6 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जानकारी देते चले कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों व कर्मचारियों का कोविड टेस्ट का गाइडलाइन भेजा गया, जिस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा इकाई के जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी महराजगंज के आवाह्न पर नौतनवा नगर के सभी व्यापारियों को कोविड टेस्ट कराने के लिए कहा, संतोष अग्रहरी ने कहा कि व्यापारी बन्धु उचित दूरी बनाते हुवे अपना टेस्ट कराए।
इस मौके पर covid-19 के विभागाध्यक्ष नौतनवा डॉक्टर राजीव शर्मा ने कहा कि सभी व्यापारियों का टेस्ट किया जाएगा। व्यापारी भीड़ ना जमा होने दे। डॉक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि शनिवार को 4 लोगो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जबकि आज के जांच में सिर्फ एक व्यापारी पॉजिटिव मिला है।
डॉक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि जब तक अंतिम व्यापारी का टेस्ट नही हो जाएगा तब तक नौतनवा में कोविड टेस्ट कैम्प जारी रहेगा, इस लिए व्यापारी भीड़ ना लगाएं।
Post a Comment